Mohammed Shami ने रणजी ट्रॉफी के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था, वहीं अब बारी वाइट बॉल क्रिकेट की है। जिसके लिए शमी का बंगाल टीम में फिर से चयन हुआ है, ऐसे में अब वो आपको Syed Mushtaq Ali Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे। उससे पहले इस गेंदबाज ने खास रील वीडियो शेयर की है।
ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर क्या है अपडेट?
Mohammed Shami अब पूरी तरह फिट हैं, साथ ही मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 7 विकेट भी अपने नाम किए थे। जिसके बाद सभी को लग रहा था कि, उनको BGT के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा जाएगा। लेकिन फिर Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए उनका बंगाल टीम में चयन हो गया, ऐसे में हो सकता है कि 2 टेस्ट मैच के बाद वो टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
‘बल्लेबाज’ Mohammed Shami से नहीं मिले क्या आप?
*Mohammed Shami ने फिर से इंस्टाग्राम पर नई रील वीडियो की पोस्ट।
*नई रील वीडियो में शमी नेट्स मेंं बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आए।
*इस दौरान ये खिलाड़ी खेल रहा था एक के बाद एक कई सारे कड़क शॉट्स।
*कैप्शन लिखा- कौन कहता है गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते? परिवर्तन हो रहा है।
Mohammed Shami तो बल्लेबाजी में कमाल करना जानते हैं
View this post on Instagram
एक नजर उनकी रणजी मैच की गेंदबाजी पर
View this post on Instagram
संजय मांजरेकर ने शमी को लेकर दिया बड़ा बयान
मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टीम ने शमी का साथ छोड़ दिया है, वहीं अब संजय मांजरेकर ने इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर ने कहा कि-ऑक्शन में शमी को लेकर टीमों की दिलचस्पी निश्चित रूप से होगी। लेकिन शमी के चोट को देखते हुए और इस हालिया चोट को ठीक होने में काफी समय लगा है, ऐसे में सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है। अगर कोई फ्रेंचाइजी भारी निवेश करती है और फिर इस खिलाड़ी को बीच सीजन में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण शमी बड़ी रकम में नहीं बिकेंगे।