T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखना चाहती हैं झूलन गोस्वामी

अप्रैल 19, 2024

Spread the love

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखना चाहती हैं झूलन गोस्वामी

2 जून 2024 से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखना चाहती हैं।

गौरतलब है कि इस बार आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहा है। तो वहीं अभी टीम की घोषणा में 10 दिनों से भी कम का समय बचा है।

साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात का दावा किया गया था कि रोहित के साथ भारतीय प्लेइंग इलेवन में, युवा शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से कोई एक बल्लेबाजी करता हुआ नजर आ सकता है। लेकिन अब टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर झूलन ने अपने विचार क्रिकेट फैंस के सामने रखे हैं।

रोहित और कोहली को ओपनिंग करते हुए देखना चाहती हैं झूलन

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर हो रही लगातार चर्चा के बीच, झूलन गोस्वामी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।

देखें झूलन गोस्वामी का यह ट्वीट

दूसरी ओर, हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अभी ओपनिंग जोड़ी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है कि मेरे साथ ओपनिंग में कौन बल्लेबाजी करता हुआ नजर आएगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन के साथ Club Prairie Fire Podcast पर कहा- अब तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। आज के समय में जब तक आप ये बात मुझसे, राहुल या अजीत भाई या फिर बीसीसीआई के किसी व्यक्ति से नहीं सुनते है, तब तक इसे कंफर्म ना माने, बाकी सब नकली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है