
आज-कल सोशल मीडिया पर AI Generated तस्वीरें काफी वायरल होती है, ऐसे में Team India के खिलाड़ियों की तस्वीरें अलग-अलग अवतारों में सामने आती है। अब ऐसी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को AI की मदद से ऐसा रूप दिया गया है जो आपको काफी पसंद आएगा।
Team India इस वक्त खेल रही है टी20 सीरीज
दूसरी ओर Team India इन दिनों टी20 सीरीज खेल रही है, जहां ये सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही है। ये सीरीज कुल 5 टी20 मैचों की है, जिसका पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। वहीं अब अगला मैच 25 तारीख को खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच गई है। इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें कुल 3 मैच होंगे। उसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा।
बाबा बन गए हैं Team India के सभी खिलाड़ी!
*Team India के खिलाड़ियों की AI Generated तस्वीरें हो रही हैं वायरल।
*तस्वीरों में विराट से लेकर रोहित, धोनी, अय्यर को दिया गया है बाबा का रूप।
*सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं महाकुंभ में बैठे हुए, पहने हैं भगवा रंग के कपड़े।
*हार्दिक, SKY, केएल राहुल, पंत का लुक आया फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद।
Team India के खिलाड़ियों की वायरल हुई तस्वीरें
View this post on Instagram
महाकुंभ में पहुंचा था विराट का एक क्रेजी फैन्स
जी हां, Virat Kohli के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हुआ था, जहां इस क्रेजी फैन ने महाकुंभ में विराट के लिए डुबकी लगाई थी और उससे पहले एक बड़ी बात बोली थी। जहां इस फैन ने बोला था- महादेव से प्रार्थना है कोहली को उसका टेस्ट पीक वापस दिला दे और इस चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कम से कम 5-6 शतक जड़े। वहीं ये सब बोलने के बाद फैन ने संगम में डुबकी लगाई थी और बोला था हर-हर महादेव। वैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने सुपर फ्लॉप बल्लेबाजी की थी, इस दौरान 5 मैचों वो सिर्फ 190 रन बना पाए थे और 1 शतक जड़ा था। साथ अब कोहली जल्द ही दिल्ली टीम से रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे।









