
Tilak Varma का नाम टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, साथ ही ये खिलाड़ी भी नेट्स के साथ-साथ GYM में भी कड़ी मेहनत करता है। इस बीच तिलक ने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जहां इन तस्वीरों के जरिए ये बल्लेबाज Show Off करने में लगा है अपनी बॉडी का।
फिर से MI टीम से खेलते हुए नजर आएंगे Tilak Varma
जी हां, Tilak Varma ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है, वहीं उनके IPL करियर का आगाज MI टीम से हुआ था। ऐसे में उन्होंने मुंबई टीम के लिए भी लगातार शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद टीम ने उनपर भरोसा जताया और एक बार फिर से IPL 2025 के लिए MI ने तिलक को रिटेन कर लिया था।
Tilak Varma ने अपनी तस्वीरों से बढ़ा दिया इंस्टा का पारा
*टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Tilak Varma ने शेयर की हैं अपनी नई तस्वीरें।
*समंदर के बीच की इन तस्वीरों में ये बल्लेबाज Boat में बैठा हुआ नजर आया।
*वहीं इन शर्टलेस तस्वीरों के जरिए तिलक ने दिखाई अपनी काफी फिट बॉडी।
*साथ ही तस्वीरों में नजर आ रहे थे तिलक के Abs भी, अर्शदीप ने लिखा-Iron body।
आप भी देखो Tilak Varma की वायरल हुई तस्वीरें
View this post on Instagram
लगातार GYM से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं तिलक
View this post on Instagram
रोहित शर्मा का खास है ये बल्लेबाज
तिलक वर्मा ने MI टीम से अपना डेब्यू और टीम इंडिया से अपना वनडे डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था, साथ ही तिलक का नाम रोहित के खास खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है। दूसरी ओर ये युवा बल्लेबाज रोहित के परिवार के भी क्लोज है, साथ ही वो शतक लगाने के बाद रोहित की बेटी से जुड़ा क्यूट सेलिब्रेशन भी करते हैं। वहीं इस खिलाड़ी को अभी तक टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट में ही ज्यादा मौके मिले हैं, साथ ही भारतीय टीम से टी20 क्रिकेट में तिलक ने साल 2024 में बैक टू बैक शतक भी ठोके थे और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था।