ICC Under 19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज 11 फरवरी, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विलोमूर पार्क, बैनोनी में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दूसरी ओर, पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज राज लिंबनी ने शानदार शुरूआत दिलाई है। लिंबनी ने भारत को तीसरे ओवर ही सफलता दिला दी है। बता दें कि इस ओवर की तीसरी गेंद जो लिंबनी ने एक इनस्विंग फेंकी थी, उसे स्ट्राइक पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंटास समझ नहीं पाए और गेंद सीधे विकेटों पर जा लगी।
कोंटास बिना खाता खोले शून्य रन बनाकर पवेलियन लौटे। तो वहीं राज लिंबनी द्वारा लिए इस विकेट की वीडियो कुछ ही समय में देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें राज लिंबनी द्वारा लिए इस शानदार विकेट की वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का हाल:
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर बाद चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हरजैस सिंह 48 और ओलिवर पीक 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरी ओर, अभी तक भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में राज लिंबनी और नमन तिवारी को दो-दो विकेट लिए हैं। इसके अलावा अभी तक कोई भी स्पिनर विकेट अपने नाम नहीं कर पाया है।
साथ ही आपको बता दें कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वह कुल छठी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने में सफल रहेगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें भी टाइटल को तीसरी बार अपने नाम करने पर होंगी। खैर, देखने लायक बात होगी कि मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?