
इंस्टाग्राम पर Shikhar Dhawan हर बार अतरंगी रील वीडियो शेयर करते हैं, जिसे देख फैन्स खूब हंसते हैं। साथ ही धवन प्यार और शादी से जुड़ी चीजों पर भी मजेदार रील पोस्ट करते हैं, ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है और गब्बर की नई रील वीडियो फैन्स के बीच सुपर वायरल हो गई है।
Shikhar Dhawan काफी समय से नहीं मिले अपने बेटे से
जी हां, काफी समय से Shikhar Dhawan अपने बेटे यानी की जोरावर से नहीं मिले है, धवन जब एक्स वाइफ आयशा से अलग हुए थे तो बेटा भी आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया चला गया था। वहीं शिखर ने एक बार सोशल मीडिया पर खुलासा किया था, जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि उनको बेटे से मिले काफी समय हो गया है और ना उनकी बात होती है जोरावर से।
Valentine’s Day नहीं पसंद Shikhar Dhawan को!
*Shikhar Dhawan ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है बेहद फनी रील वीडियो।
*बल्लेबाज धवन की ये रील वीडियो Valentine’s Day से जुड़ी हुई है।
*जिसमें वो एक बंदे को फरवरी का महीना समझकर थप्पड़ मार रहे हैं।
*साथ ही कैप्शन में लिखा-Pyaar se darr nahi lagta toh ye loh।
Shikhar Dhawan की ये रील वीडियो हुई वायरल
View this post on Instagram
स्वैग ही अलग रहता है इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
मौका ना मिलने के कारण धवन ने संन्यास का किया था ऐलान
शिखर धवन की टेस्ट और टी20 टीम से पहले ही छुट्टी कर दी गई थी, जिसके बाद वो लगातार वनडे क्रिकेट खेल रहे थे। वहीं साल 2022 में उन्होंने अपना टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच खेला था, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई और इस बीच शुभमन गिल ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। ऐसे में धवन ने एक साल अपनी वापसी का इंतजार किया, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना। जिसके बाद धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उसके बाद से गब्बर लगातार दुनियाभर की लीग क्रिकेट खेल रहे हैं।