Mayank Agarwal को टीम इंडिया से खेले काफी साल हो गए हैं, लेकिन अब वो एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। जिसका कारण है उनका घरेलू क्रिकेट में उनका रन बनाना है, इस बीच वो बड़े मैच से पहले अपने खास लोगों के साथ वक्त बिता रहे हैं और उसी की तस्वीरें सामने आई है।
टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिले हैं Mayank Agarwal को
भले ही इस समय Mayank Agarwal वाइट बॉल क्रिकेट में रनों को पहाड़ खड़ा कर रहे हैं, लेकिन इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा ही मौके मिले हैं। जहां मयंक ने अभी तक टीम इंडिया से 21 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनके खाते में सिर्फ 5 ही वनडे इंटरनेशनल मैच हैं। दूसरी ओर इस बल्लेबाज को भारतीय टीम से कभी भी टी20 क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिला है।
अपने करीबी लोगों के साथ समय बिता रहे हैं Mayank Agarwal
*बल्लेबाज Mayank Agarwal ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो खास तस्वीरें शेयर की हैं।
*पहली तस्वीर में मयंक अपने बेटे के साथ में नजर आ रहे हैं, तस्वीर लिखा-खास पल।
*वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी वाइफ और दोस्तों के साथ GYM में दिख रहे हैं।
*11 जनवरी को VHT में Karnataka टीम मयंक की कप्तानी में खेलेगी Quarter Final मैच।
Mayank Agarwal की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
कुछ समय पहले शतक लगाने के बाद एक पोस्ट किया था शेयर
View this post on Instagram
विजय हजारे ट्रॉफी में तो कमाल ही कर दिया इस बल्लेबाज ने
जी हां, विजय हजारे ट्रॉफी में Mayank Agarwal ने गजब की बल्लेबाजी की है, जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं। जहां इस टूर्नामेंट में मयंक Karnataka टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, साथ ही वो समय टूर्नामेंट के Leading Runs Scorer भी हैं। जहां इस अनुभवी बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी के सभी 7 लीग मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 613 रन निकले हैं। साथ ही अग्रवाल ने 4 शानदार शतक के अलावा 1 अर्शधतक भी ठोका है। अब देखना होगा कि 11 जनवरी को होने वाले Quarter Final मैच में Baroda टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज का प्रदर्शन कैसा रहता है।