SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। गौरतलब है कि सीरीज के पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को पारी व 32 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
तो वहीं अब सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच 3 जनवरी, बुधवार से दोनों टीमों के बीच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा। साथ ही इस मैच में भारतीय टीम के लिए जीतना काफी अहम है। क्योंकि वह इस मैच को जीतकर भारत नए साल की एक शानदार शुरूआत करना चाहेगी। हालांकि, साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर भारत के लिए जीत हासिल करना एक मुश्किल काम होगा।
दूसरी ओर, केपटाउन टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियों में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुकेश कुमार और कप्तान रोहित शर्मा को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है।
तो वहीं इस वीडियो में भारतीय टीम के हेड राहुल द्रविड़ युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ एक महत्वपूर्ण बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल की खिलाड़ियों के साथ गंभीरता देखने लायक है।
देखें बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई ये वीडियो
केपटाउन टेस्ट मैच में मिल सकता है मुकेश या आवेश को मौका
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केपटाउन टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार या आवेश खान को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध ने सेंचुरियन टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
ये भी पढ़ें- ‘हमें सिर्फ तेंदुलकर ने अच्छा खेला’ भारत की पहले टेस्ट में करारी हार के बाद Allan Donald ने दिया चौंकाने वाला बयान