Video: रणजी ट्राॅफी में अपना आखिरी मैच खेलने उतरे रिद्धिमान साहा, साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने दिया खास फेयरवेल

जनवरी 31, 2025

No tags for this post.
Spread the love

VIDEO: रणजी ट्राॅफी में अपना आखिरी मैच खेलने उतरे रिद्धिमान साहा, साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने दिया खास फेयरवेल

पंजाब के खिलाफ रणजी ट्राॅफी में साहा ने खेला अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच

Wriddhiman Saha (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), आज 31 जनवरी को जारी रणजी ट्राॅफी में अपने करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे हैं। साहा ने करीब 20 साल चले लंबे क्रिकेट करियर को आखिरकार विराम देने का फैसला किया है।

भारत और बंगाल के शानदार विकेटकीपर साहा का एलीट ग्रुप सी में पंजाब बनाम बंगाल मैच, क्रिकेट करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। तो वहीं, इस मैच से पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष स्नेहआशीष गांगुली खिलाड़ी को पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए नजर आए।

साथ ही जब वह मैदान पर खेलने के लिए उतरे तो उन्हें साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला। साथ ही साहा की इस वीडियो को बीसीसीआई घरेलू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें रिद्धिमान साहा की यह वायरल वीडियो

दूसरी ओर, कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। स्टंप के समय पंजाब ने दूसरी पारी में 21 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, तीन विकेट के नुकसान पर कुल 64 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अनमोलप्रीत सिंह 28* और प्रभसिमरन सिंह 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

पंजाब बंगाल से पहली पारी के आधार पर 88 रनों से पीछे है, जबकि उसकी पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जबाव में बंगाल ने 92.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 343 रन बनाए। बंगाल के लिए सूरज संधू जायसवाल ने 111 और अभिषेक पोरेल ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि, अपना आखिरी मैच खेल रहे साहा इस मैच की पहली पारी में बंगाल के लिए 7 गेंदों में बिना कोई रन बनाए गुरनूर बरार के खिलाफ अनमोल मल्होत्रा को कैच थमा बैठे। देखना होगा साहा दूसरी पारी में बंगाल के लिए कितने रन स्कोर करते हैं?

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8