Video: धोनी को देखकर फैंस हुए मंत्रमुग्ध, कहा ‘लखनऊ आइए अदब से हराइए’

अप्रैल 19, 2024

Spread the love
MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फाॅलोइंग कमाल की है। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद भी धोनी की फैन फाॅलोइंग में कोई कमी नहीं आई है।

तो वहीं अब कुछ ऐसा ही नजारा आईपीएल 2024 में आज 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच होने वाले मैच से पहले देखने को मिला है। बता दें कि एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले लखनऊ में मौजूद क्रिकेट फैंस धोनी एक झलक पाकर मंत्रमुग्ध और निशब्द हो गए हैं।

धोनी की एक वीडियो को इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें तमाम क्रिकेट फैंस धोनी को लेकर अपने इमोशनल साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि धोनी कैसे क्रिकेट फैंस के लिए एक इमोशन हैं।

तो वहीं इस वीडियो में एक क्रिकेट फैन धोनी को लेकर कहता है कि पूरा लखनऊ जो अपनी मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध है, वह तहे दिल से धोनी का इस्तकबाल करता है। लखनऊ आइए और अदब से हराइए।

देखें एमएस धोनी की ये वायरल वीडियो

साथ ही आपको बता दें, आईपीएल के जारी सीजन में धोनी पहली बार बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। सीजन की शुरुआत से पहले ही उन्होंने कप्तानी युवा रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। तो वहीं सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, लेकिन तब भी रंग जमा देते हैं। जारी सीजन में धोनी के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो वह 6 मैचों में 236 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 59 रन बना चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है