
Vijay Hazare Trophy का फाइनल मैच Vidarbha और Karnataka के बीच खेला गया था, जिसे Mayank Agarwal की कप्तानी वाली टीम यानी की कर्नाटक ने अपने नाम कर लिया और ट्रॉफी जीत ली। वहीं इस खिताब को जीतने के बाद मयंक ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें शेयर की हैं और इन तस्वीरों में ड्रेसिंग रूम के अंदर का नजारा देखने को मिला है।
Mayank Agarwal के लिए कमाल का रहा ये टूर्नामेंट
जी हां, बतौर कप्तान Mayank Agarwal ने Vijay Hazare Trophy अपने नाम की है, दूसरी ओर बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल किया और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। जहां मयंक ने इस टूर्नामेंट में कुल 651 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला। दूसरी ओर मयंक को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था।
ड्रेसिंग रूम से Mayank Agarwal ने शेयर की तस्वीरें
*Vijay Hazare Trophy जीतने के बाद Mayank Agarwal ने कुछ तस्वीरें शेयर की।
*इन तस्वीरों में ट्रॉफी के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आए Karnataka के कप्तान मयंक।
*उनकी खुशी अलग लेवल पर थी, एक तस्वीर में वो ट्रॉफी, बैट और Stump के साथ दिखे।
*Karnataka ने 36 रन से जीता था फाइनल, कैप्शन में लिखा-ये Champion वाला एहसास है।
Mayank Agarwal की तस्वीरें वायरल हो रही हैं
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं इस खास वीडियो पर
View this post on Instagram
Karun Nair ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
वहीं इस टूर्नामेंट में Karun Nair ने रनों की बारिश कर दी थी, साथ ही उन्होंने लगातार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। ऐसे में इस बार की VHT में नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जहां उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 779 रन अपने नाम किए और नायर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। दूसरी ओर सभी को उम्मीद थी की इस शानदार प्रदर्शन के बाद नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है और इस बार भी उनको निराशा ही हाथ लगी।