
30 जनवरी से Virat Kohli दिल्ली टीम से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आएंगे, जहां कोहली रेलवे टीम के खिलाफ ये मैच खेलेंगे। ऐसे में वो लंबे समय बाद दिल्ली टीम से साथ अभ्यास कर रहे हैं, इसी दौरान उनका एक वीडियो भी वायरल हो गया और इस वायरल वीडियो में कोहली एक बच्चे को ज्ञान देते हुए नजर आए।
Virat Kohli का ये वीडियो तो देखना बनता है
दिल्ली में रणजी टीम के साथ अभ्यास के दौरान अपने पुराने दोस्त Shawez Khan से मिले थे Virat Kohli, इस दौरान कोहली ने Shawez के बेटे कबीर से बात की थी और उसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कबीर ने कोहली से पूछा था कि इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होग, जिसपर विराट ने कहा था कि- आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी और आपको ट्रेनिंग के लिए बोलने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए, खुद से सुबह उठते ही आपको प्रैक्टिस के लिए जाना होगा। आगे कोहली ने कहा कि-अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करता है तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो, कोई अगर अर्धशतक लगाता है तो आप शतक मारो। जो बैंच मार्क है उससे डबल करना है, आपको हमेशा अभ्यास के लिए तैयार रहना होगा और खेल को मजे से खेलो।
Virat Kohli का ये वीडियो हो गया सुपर वायरल
एक खास शॉट पर फोकस था Virat Kohli का
अरुण जेटली स्टेडियम में नेट सेशन के दौरान Virat Kohli ने काफी देर तक बल्लेबाजी की थी, इस दौरान कोहली का एक खास शॉट पर काफी ज्यादा ही फोकस था। जहां बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली Back Foot शॉट्स लगाने का ज्यादा अभ्यास कर रहे थे, विराट ने लगातार Back Foot शॉट्स ही लगाए थे और मुंबई में वो पूर्व कोच संजय बांगर के साथ भी इसी शॉट का अभ्यास करे हुए दिखे थे।
फैन्स के लिए किए गए हैं खास इंतजाम
*दिल्ली बनाम रेलवे के रणजी मैच के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
*इस मैच के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में फैन्स को फ्री में एंट्री मिलेगी।
*साथ ही DDCA ने कुल 10 हजार फैन्स के बैठना का इंतजाम भी किया है।
*विराट कोहली ने दिल्ली टीम से आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था।
बस समय-समय की बात है
View this post on Instagram