
Virat Kohli से मिलने के लिए फैन किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं, इस दौरान कोहली के साथ तस्वीर लेने की होड़ भी मची रहती है। ऐसे में विराट ने अपने एक फैन का दिन बयान दिया है, जिससे जुड़ा वीडियो खुद इस फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
खास इंतजाम किए गए हैं Virat Kohli के क्रेज को देखते हुए
साल 2012 में Virat Kohli ने अपना आखिरी रणजी मैच खेल था, ऐसे में लंबे इंतजार के बाद फिर से वो रणजी के रण में उतर रहे हैं। जहां विराट 30 जनवरी से अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने उतरेंगे, ये मैच रेलवे टीम के खिलाफ होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली इस मैच के लिए DDCA ने खास इंतजाम किए हैं, ऐसे में इस मैच में फैन्स को फ्री में एंट्री मिलेगी और करीब 10 हजार फैन्स के बैठने का इंतजाम किया गया है।
Virat Kohli ने इस फैन का तो दिन बना दिया भाई
*एक फैन ने Virat Kohli से जुड़ा वीडियो शेयर किया है सोशल मीडिया पर।
*जहां ये फैन बल्लेबाज विराट कोहली का अभ्यास देखने के लिए पहुंचा था।
*इस दौरान फैन ने विराट को दिखाया पोस्टर और साथ में तस्वीर भी ली।
*जाते हुए विराट ने इस लकी फैन को गिफ्ट कर दिए अपने Batting Gloves।
इस फैन को खास गिफ्ट दिया था Virat Kohli ने
विराट से जुड़े आर्ट वर्क की तस्वीर हो रही है सुपर वायरल
View this post on Instagram
रेड बॉल क्रिकेट में खास कमाल नहीं कर पाए थे विराट
इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम की थी, दूसरी ओर पूरे दौरे पर रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने सुपर फ्लॉप बल्लेबाजी की थी। जहां कोहली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 190 रन ही बनाए थे, ऐसे में अब विराट रणजी क्रिकेट खेलने को मजबूर हो गए हैं। वैसे अब टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, वरना टीम इंडिया में एंट्री मुश्किल हो जाएगी। दूसरी विराट और रोहित रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।