
Yashasvi Jaiswal ने बेहद कम समय में अपना नाम कमाया है, साथ ही वो टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में फैन्स के बीच उनका क्रेज गजब का है, साथ ही उनको काफी प्यार भी मिलता है। जिसका नजारा एक खास जगह देखने को मिला है और वो वीडियो वायरल हो रहा है।
वनडे डेब्यू से पहले Yashasvi Jaiswal पर जताया गया भरोसा
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इन दोनों ही टीमों में Yashasvi Jaiswal का नाम शामिल है। दूसरी ओर यशस्वी ने अभी तक टीम इंडिया से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन उसके बाद भी उनपर भरोसा जताया गया है और देखना होगा कि यशस्वी को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ना तो सिराज का चयन हुआ है और ना ही संजू को चुना गया है। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शमी के साथ बुमराह और अर्शदीप होंगे, तो विकेटकीपर के तौर पर टीम में पंत होंगे और केएल भी टीम का हिस्सा हैं।
Yashasvi Jaiswal का क्रेज ही अलग है
*वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे थे Yashasvi Jaiswal।
*इस दौरान यशस्वी को लेकर दिखा अलग क्रेज, फैन्स ले रहे थे उनके साथ में सेल्फी।
*दूसरी ओर MCA का स्टाफ दे रहा था उनको प्यार, यशस्वी ने भी की सभी से मुलाकात।
*साथ ही सभी से मिले इतने प्यार को देख काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे जायसवाल।
ये वीडियो सामने आया है Yashasvi Jaiswal का
View this post on Instagram
कार्यक्रम से ये तस्वीर भी आई थी सामने
View this post on Instagram
टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया था यशस्वी जायसवाल ने
दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में ही शतक जड़ दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने नाम खास रिकॉर्ड भी दर्ज किया था, अभी तक ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10 अर्धशतकों के अलावा 4 शतक लगा चुका है।