अपनी इंस्टा स्टोरी पर Rishabh Pant अब, खुद का ही मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं

अप्रैल 13, 2024

Spread the love
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में Rishabh Pant बल्लेबाज के तौर पर पूरी लय में नजर आ रहे हैं, उनकी DC टीम हारे या जीत पंत का बल्ला जरूर चलता है। साथ ही पंत लंबे समय बाद क्रिकेट खेलकर काफी उत्साहित हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर नजर आया है और वो स्टोरी काफी ज्यादा ही फनी है।

कितनी जीत और कितनी हार मिली है DC टीम को?

एक तरफ Rishabh Pant का बल्ला जमकर चल रहा है, दूसरी ओर उनकी दिल्ली टीम का इस सीजन दमदार प्रदर्शन नहीं रहा है। जहां इस टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 में जीत मिली है और टीम 4 मैच हारी है। DC टीम ने चेन्नई और LSG को हराया है अभी तक टूर्नामेंट में।

Rishabh Pant अब इंस्टा स्टोरी पर खुद को कोसने में लगे हैं

*कल दिल्ली टीम ने LSG को दी थी मात, पंत ने खेली थी 41 रनों की पारी।

*इस दौरान Rishabh Pant ने खेले थे अपने कई तरह के अतरंगी शॉट्स।

*जिसके बाद अपने एक शॉट मारने वाली तस्वीर पंत ने इंस्टा स्टोरी पर की शेयर।

*जिसपर लिखा-कहां गिर रहा है भाई शॉट मारते हुए, कौनसा एंगल बनाने की कोशिश है।

ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है कप्तान Rishabh Pant ने जीत के बाद

जीत के साथ कप्तान पंत के खाते में एक बड़ा रिकॉर्ड भी आ गया कल के मैच में

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

आज खेला जाएगा सिर्फ एक ही मैच

दूसरी ओर आज IPL 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जहां धमाकेदार लय में चल रही राजस्थान टीम का सामना पंजाब से होगा। एक तरफ RR टीम ने 5 मैच से 4 मैच लगातार अपने नाम किए हैं और सिर्फ 1 मैच टीम गुजरात से हारी है। तो दूसरी ओर पंजाब टीम का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा है, जहां धवन की कप्तानी वाली टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 में जीत मिली है और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला धमाकेदार होगा और कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है