आज भी फैन्स धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को काफी ज्यादा मिस करते हैं, जिसका सबूत है सोशल मीडिया। धवन जब भी कोई पोस्ट शेयर करते हैं, फैन्स उस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में गब्बर को दिल खोलकर प्यार देते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, साथ ही इस बार धवन की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस बार IPL में फिर होगी डबल जिम्मेदारी
IPL 2023 की तरफ पंजाब टीम ने IPL 2024 के लिए भी शिखर धवन पर भरोसा जताया है, जहां इस साल भी शिखर आपको पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में धवन पर डबल जिम्मेदारी होगी, टीम की कप्तानी करने के साथ-साथ वो अपनी बल्लेबाजी पर भी पूरा का पूरा फोकस करेंगे और टी20 क्रिकेट में धवन तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
शिखर धवन क्रिकेट के मैदान पर फिर से हुए एक्टिव
*IPL 2024 को लेकर पंजाब टीम ने लगाया है अपना एक स्पेशल कैंप।
*जहां इस कैंप में कप्तान शिखर धवन सहित कई प्रमुख खिलाड़ी हैं मौजूद।
*इस दौरान गब्बर ने नेट्स में जमकर की मेहनत, बललेबाजी में खोले अपने हाथ।
*साथ ही फैन्स के साथ शिखर ने एक नया सोशल मीडिया पोस्ट भी किया शेयर।
हाल ही में फैन्स के साथ में ये खास पोस्ट शेयर किया है शिखर धवन
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
इस खिलाड़ी का टशन सबसे ज्यादा ही गजब है गुरू
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
बेटे को लेकर खबरों में आया था ये खिलाड़ी
कुछ दिनों पहले ही शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक खुलासा किया था। धवन ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनको बेटे से मिले 1 साल हो गया है, तो बात किए 3 महीने हो गए हैं। गब्बर का ये सोशल मीडिया पोस्ट सुपर वायरल भी हुआ था, दूसरी ओर कुछ समय पहले ही धवन को आयशा मुखर्जी के साथ तलाक की मंजूरी कोर्ट ने दी थी और फिलहाल जोरावर आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है।