श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज कहा जाता है, वहीं 2023 का साल इस बल्लेबाज के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। साथ ही 2023 के आखिरी टेस्ट मैच में भी ये बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहा, लेकिन नए साल के साथ बल्लेबाजी का नया आगाज करने के लिए ये खिलाड़ी तैयार है और नेट्स में कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है।
इस साल होगी श्रेयस अय्यर की IPL में भी वापसी
साल 2023 में श्रेयस अय्यर को चोट ने काफी परेशान किया था, जिसके कारण ये खिलाड़ी IPL सहित कई प्रमुख टूर्नामेंट नहीं खेल पाया था। वहीं अब KKR टीम ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था, जिसके तहत अय्यर IPL 2024 के लिए फिर से KKR टीम की कप्तानी करेंगे और नीतीश राणा टीम की उप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साल 2023 के लिए KKR टीम की कप्तानी नीतीश राणा ने की थी और उनकी कप्तानी की काफी तारीफ भी हुई थी।
श्रेयस अय्यर हैं नेट्स के हीरो, मैदान पर हो जाते हैं जीरो
*इंस्टाग्राम पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी एक नई रील वीडियो की पोस्ट।
*रील वीडियो में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं श्रेयस अय्यर।
*लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में सुपर फ्लॉप रहा था बल्लेबाज।
*पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में अय्यर ने बनाए थे सिर्फ 6 रन।
क्या कमाल की रील शेयर की है बल्लेबाज श्रेयस अय्यर
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
टीम इंडिया को कैसे भी कर के जीतना होगा दूसरा टेस्ट मैच
मेजबान साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच सिर्फ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसमें से पहला टेस्ट मैच अफ्रीका टीम अपने नाम कर चुकी है और सीरीज में 1-0 से आगे हैं। ऐसे में अगर दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया हार जाती है या फिर ड्रॉ हो जाता है, तो फिर रोहित की सेना सीरीज हार जाएगी। वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा, जहां भारत का दौरा करने वाली अफगान टीम टी20 सीरीज खेलेगी।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारी करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)