This content has been archived. It may no longer be relevant
एक समय ऐसा था जब Bhuvneshwar Kumar की स्विंग के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते थे, उनकी रफ्तार भरी गेंदबाजी को कोई पढ़ नहीं पाता था। लेकिन आज ये गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, इस बीच भुवी की एक नई तस्वीर फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रही है और काफी वायरल हो रही है।
Bhuvneshwar Kumar अपने 2 कामों हो रहे थे फेल
टीम इंडिया में Bhuvneshwar Kumar ने अपनी स्विंग गेंदबाजी के जरिए जगह बनाई थी, लेकिन पुरानी लय में ये गेंदबाज प्रदर्शन करने में असफल रहा। साथ ही भुवी को डेथ ओवर्स का प्रमुख गेंदबाज माना जाता था, लेकिन काफी समय से वो आखिरी ओवर्स में काफी रन दे रहे थे और ये ही 2 कारण थे उनके टीम इंडिया से बाहर होने के।
ऐसा रूप कभी नहीं देखा होगा Bhuvneshwar Kumar का
*काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं Bhuvneshwar Kumar
*इस बीच तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर की पोस्ट।
*भुवी इस तस्वीर में अपनी बेटी के साथ आ रह हैं नजर।
*फैन्स को तेज गेंदबाज की ये क्यूट तस्वीर आई है काफी ज्यादा पसंद।
Bhuvneshwar Kumar की ये क्यूट तस्वीर आपको काफी पसंद आएगी
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
अब परिवार को देते हैं ज्यादा से ज्याद समय
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
सोशल मीडिया पर कर डाला था एक बड़ा बदला
कुछ समय पहले भुवी काफी ज्यादा ही खबरों में आ गए थे, जिसका कारण था उनका इंस्टाग्राम अकाउंट। तेज गेंदबाज ने अपनी इंस्टा बायों में पहले इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ था, बाद में उन्होंने उसे बदलकर सिर्फ इंडियन कर लिया था। ऐसे में ये मामला काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था और शायद टीम इंडिया में ना चुने जाने पर भुवी ने ऐसा किया था। वैसे भुवी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई। लेकिन वो IPL और हाल ही में हुआ यूपी टी20 लीग खेलते हुए नजर जरूर आए थे और वहां उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा था।









