बेथ मूनी को Wpl के आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया

फरवरी 14, 2024

Spread the love
Beth Mooney (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने दूसरे संस्करण के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है।

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी करेंगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बेथ मूनी के अलावा टीम की उपकप्तानी का जिम्मा भारतीय ऑलराउंडर स्नेहा राणा को दिया गया है।

गुजरात जायंट्स के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर है जबकि मिताली राज टीम की मेंटर है। सहायक कोच के रूप में टीम में Nooshin Al Khadeer जुड़ी है। बता दें, पहले सीजन में बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अनुभवी बल्लेबाज चोटिल हो गई थी और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मूनी दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जनवरी 2016 में किया था और अभी तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैच में भाग लिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2022 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ऑस्ट्रेलिया टीम में भी बेथ मूनी शामिल थी।

काफी खुशी हो रही है कि मुझे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है: बेथ मूनी

बेथ मूनी ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मैं गुजरात जायंट्स में वापसी करने जा रही हूं। टीम ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है और मैं इस बात से बहुत खुश हूं। गुजरात जायंट्स की टीम सच में काफी अच्छी है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम आगामी संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। महिला प्रीमियर लीग का आगामी सीजन बेंगलुरु और नई दिल्ली में खेला जाएगा और यह इस टूर्नामेंट की बहुत ही नई बात है।’

स्नेह राणा ने कहा कि, ‘महिला प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। काफी अच्छा लग रहा है की मूनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मैं उनका समर्थन करूंगी। हमारी टीम काफी अच्छी है और आगामी सीजन को हम सब जरूर जीतना चाहेंगे।’

5 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार जीता है अंडर 19 वर्ल्ड कप

3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने T20I में जीते हैं सबसे ज्यादा बार POTM अवाॅर्ड

5 खिलाड़ी जिन्होंने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में बनाएं सबसे बड़े स्कोर

अंडर- 19 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तानों द्वारा खेली गई पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां

4 भारतीय गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में बने नंबर 1 गेंदबाज

IPL में सबसे ज्यादा बार नॉट-आउट रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

सबसे कम टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेने वाले टाॅप 4 भारतीय गेंदबाज

IPL 2024 से मोटी कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट

5 गेंदबाज जिन्होंने Joe Root को टेस्ट क्रिकेट में किया है सबसे ज्यादा बार आउट

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है