Ipl 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल, तो Wpl खेला जाएगा नई दिल्ली और बैंगलोर में- रिपोर्ट्स

जनवरी 10, 2024

Spread the love
TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है। तो वहीं इस बार भी यह होम और अवे फाॅर्मेट में ही खेला जाएगा। हालांकि, लोकसभ चुनाव के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट को भारतीय उपमहाद्वीप में कराने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि साल 2009 में आम चुनाव की वजह से पूरे टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका शिफ्ट करना पड़ा था। तो वहीं साल 2014 आम चुनाव के चलते टूर्नामेंट के पहले 20 मैच यूएई में खेल गए थे, और इसके बाद पूरा सीजन भारत में खेला गया। लेकिन 2019 के आम चुनाव के समय ऐसा नहीं था। तो वहीं अब एक बार फिर सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऐसा करने पर विचार कर रही है।

इस रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

बता दें कि आईपीएल को लेकर दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट की माने तो BCCI सचिव जय शाह बिना किसी रुकावट के टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा एक बेहद ही अहम मुद्दा है और 2019 की तरह उम्मीद जताई जा रही है कि मैच उन शहरों में आयोजित नहीं होंगे, जहां पर चुनाव प्रस्तावित हैं।

दूसरी ओर, महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन इस बार नई दिल्ली और बैंगलोर में खेला जा सकता है। गौरतलब है कि पहला सीजन मुंबई और नवी मुंबई में खेल गया था। हालांकि, इस बार टूर्नामेंट के दूसरे शहर जाने की पूरी संभवना है। इसके अलावा WPL का दूसरा सीजन इस बार फरवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है और यह IPL के 17वें सीजन से ठीक पहले खत्म होगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने Andre Adams को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है