WPL 2024: देखें महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए Gujarat Giants का फुल स्क्वाॅड व शेड्यूल

जनवरी 23, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Gujarat Giants (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगामी सीजन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 17 मार्च 2023 तक चलेगा। तो वहीं इस सीजन में गुजरात जायंट्स की निगाहें अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को भुलाकर एक शानदार प्रदर्शन करने की ओर होंगी।

गौरतलब है कि टीम पिछली बार ग्रुप स्टेज में सिर्फ दो ही मैच में जीत हासिल कर पाई थी और वह अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। तो वहीं हाल में ही गुजरात जायंट्स ने पिछले साल 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है, जिसमें वेदा कृष्णमूर्ति, मेघना सिंह और पोएब लिचफील्ड का नाम शामिल है।

साथ ही आगाम सीजन में टीम के प्रदर्शन में सुधार की जिम्मेदारी बेथ मूनी, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर और स्नेह राणा के कंधो पर होगी। दूसरे सीजन में गुजरात अपने अभियान की शुरूआत 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। टीम अपने ग्रुप स्टेज के चार मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर और चार मैच दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेलेगी।

WPL 2024 के लिए गुजरात जायंट्स का पूरा शेड्यूल

Match No.
Date
Day
Match
Venue
Time (IST)

1
25 फरवरी
रविवार
गुजरात जायंट्स vs मुंबई इंडियंस
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM

2
27 फरवरी
मंगलवार
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात जायंट्स
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM

3
1 मार्च
शुक्रवार
UP Warriorz vs गुजरात जायंट्स
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM

4
3 मार्च
रविवार
गुजरात जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM

5
6 मार्च
बुधवार
गुजरात जायंट्स vs राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7:30 PM

6
9 मार्च
शनिवार
मुंबई इंडियंस vs गुजरात जायंट्स
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7:30 PM

7
11 मार्च
सोमवार
गुजरात जायंट्स vs UP Warriorz
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7:30 PM

8
13 मार्च
बुधवार
दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

WPL 2024 के लिए गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वाॅड

बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, शबनम शकील, पोएब लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, वेदा कृष्णमूर्ति, तृषा पूजिथा, कैथरीन ब्राइस, तरन्नुम पठान, काशवी गौतम, लॉरेन चीटल, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अगर पिच पहली ही गेंद से ज्यादा घूमती है तो यह बड़ी गलती होगी: माइकल वाॅन

IPL 2024: धोनी करेंगे कप्तानी, देखें CSK की मजबूत प्लेइंग XI

विराट कोहली बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए देखें भारत की प्लेइंग XI

तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा करने वाले वो 5 भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाॅप 5 कप्तान

इन 7 क्रिकेटर्स ने रचाई है एक से ज्यादा बारी शादी

IPL 2024: इन 11 खिलाड़ियों के दम पर दूसरी ट्रॉफी जीतेगी राजस्थान रॉयल्स

T20I इतिहास में सुपर-ओवर में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

T20Is में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

IPL 2024: पैट कमिंस करेंगे कप्तानी..! जानें SRH की प्लेइंग XI

भारत की ओर से T20I क्रिकेट की टाॅप- 4 साझेदारियां
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8