Wpl 2024: फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का प्रीव्यू

मार्च 16, 2024

Spread the love
Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को पांच रनों से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेलना है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत इस सीजन में काफी अच्छी हुई थी और उन्होंने अपने पहले दो मैच में जीत दर्ज की। हालांकि अपने तीसरे मुकाबले में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना। यही नहीं अपने चौथे मैच में टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी।

आरसीबी ने इस सीजन में 8 मैच में 4 में जीत दर्ज की जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की की। एलिमिनेटर में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन में आठ मैच खेले और 6 में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम ने फाइनल में अपनी जगह पहले से ही बना ली थी। Meg Lanning की कप्तानी में टीम ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:

अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है लेकिन एलिमिनेटर में गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी थी। स्पिनर्स को इस मैच में काफी मदद मिलेगी। Par Score इस पिच का 150-160 रन है। मौसम का तापमान भी फाइनल के लिए काफी अच्छा है।

संभावित प्लेइंग XI:

दिल्ली कैपिटल्स:

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में कोई भी गलती नहीं की है और टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी से निभाया है। टीम में कोई भी बदलाव नहीं देखा जाएगा।

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजेन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मीनू मणि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु:

आरसीबी की ओर से एलिसा पेरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। यही नहीं टीम की कप्तान स्मृति मंधाना भी समय काफी अच्छे फॉर्म में है। टीम के स्पिनर्स ने भी अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसा पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह

दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड आंकड़े:

दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं और चारों दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की ब्रॉडकास्ट डिटेल:

यह मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा। इसका लाइव ब्रॉडकास्ट Sports18 में होगा जबकि लाइवस्ट्रीमिंग जिओसिनेमा पर होगी।

वर्ल्ड क्रिकेट के 5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL 2023 में खेले थे, लेकिन आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे

आईपीएल 2024 में हर टीम से एक कमजोर खिलाड़ी की लिस्ट देखें

कैसे बचाया Rohit Sharma ने Jos Buttler से लेकर इन 3 प्लेयर्स का करियर?

IPL इतिहास के ये 5 अटूट रिकॉर्ड: पता नहीं कब टूटेंगे?

Most Ranji Trophy: 5 टीमें जिसने सबसे ज्यादा बार जीती है रणजी ट्राॅफी

जडेजा नहीं, धोनी संन्यास के बाद इन 3 खिलाड़ियों को बना सकते हैं कप्तान

IPL 20024: चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी

CSK, MI, RCB…जानें IPL की किस टीम ने 15 बार बदला है अपना कप्तान

IPL 2024: इस सीजन इन 5 खिलाड़ियों में से कोई जीतेगा पर्पल कैप

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम पारियों में टेस्ट क्रिकेट में बनाए 1000 रन
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है