रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिला प्रीमियर लीग 2024 में अपनी टीम के सफर को लेकर बड़ा खुलासा किया। स्मृति मंधाना ने बताया कि कैसे टीम ने पहले सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बाद दूसरे संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीता।
बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि दूसरे सीजन में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्मृति मंधाना इस बात से काफी खुश है कि मैनेजमेंट ने टीम पर भरोसा जताया और इसी वजह से सभी खिलाड़ियों ने भी 2024 सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
क्रिकबज के मुताबिक स्मृति मंधाना ने कहा कि, ‘पिछले सीजन में हम लोगों ने जैसा सोचा वैसे हम लोग खेल नहीं पाए। लेकिन पिछले 1 साल में हम लोगों ने अपने खेल को लेकर काफी सोचा। पर्दे के पीछे सभी ने काफी कड़ी मेहनत की। सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ और आरसीबी मैनेजमेंट ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने हम पर भरोसा जताया और यह सच में हम सबके लिए काफी अच्छी बात थी।
हमारी बातचीत हुई थी और उनका यही कहना था कि यह आपकी टीम है और जैसा आप चाहती हैं इसे वैसा बनाएं। यह चीज हमारी तरफ से भी काफी अच्छी थी। हम लोग यह नहीं कहेंगे कि हम लोग अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं क्योंकि हमने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमारी शुरुआत काफी अच्छी हुई थी लेकिन फिर प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। लेकिन महिला प्रीमियर लीग और टी20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है, आपको अच्छे और बुरे दिन दोनों देखने पड़ते हैं।’
एलिसा पेरी की स्मृति मंधाना ने जमकर प्रशंसा की
ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एलिसा पेरी को लेकर स्मृति मंधाना ने कहा कि, ‘पेरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की। मैं मिड-ऑफ में खड़ी हुई थी और जिस तरीके से उन्होंने गेंदबाजी की मैं उसको देखकर काफी खुश थी। मैं जानती हूं कि यह विकेट इतना आसान नहीं था लेकिन बल्ले से भी हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस बात से भी मैं काफी खुश हूं कि रिचा और पेरी ने बेहतरीन तरीके से मैच को फिनिश किया।
जिन दो मैच में हमें हार मिली उनमें से अगर एक में भी हमने जीत दर्ज की होती तो हम नॉकआउट में अपनी जगह बना लेते। लेकिन फिलहाल हम लोग एलिमिनेटर मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स भी दिल्ली मैच के बाद हमारे साथ थे और उन्होंने भी हमें काफी प्रोत्साहित किया। सपोर्ट स्टाफ ने भी अपना काम बखूबी से निभाया।
महिला प्रीमियर लीग में हमने काफी कुछ देखा है। दूसरे सीज़न के पहले ही मैच में केरल की एक लड़की ने अपनी महिला प्रीमियर लीग की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। इसे देखकर मैं काफी हैरान थी क्योंकि उनके पास इस टूर्नामेंट का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था। कुछ और भी खिलाड़ी है जिनका नाम मैं भूल रही हूं लेकिन इस टूर्नामेंट में कई भारतीय लड़कियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने भी पिछले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनको खेलते हुए देखना हम सबके लिए काफी अच्छा था।’