Wpl 2024: इस बार गुजरात जायंट्स को हराना इतना आसान नहीं होगा किसी भी टीम के लिए

फरवरी 24, 2024

Spread the love
Gujarat Giants (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। यह शानदार टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस सीजन गुजरात जायंट्स की कप्तानी बेथ मूनी कर रही है। बेथ मूनी को उम्मीद है कि इस सीजन में गुजरात जायंट्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे और 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करेंगे। बता दें, गुजरात जायंट्स टीम के मुख्य कोच इस सीजन में माइकल कलिंगर है जबकि टीम की मेंटर मिताली राज है। उपकप्तानी का जिम्मा भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को दिया गया है।

बेथ मूनी ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच से पहले कहा कि, ‘ग्रुप इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी लोग काफी उत्साहित भी हैं। हम लोग पिछले एक हफ्ते से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसका फल भी काफी अच्छा निकलेगा। आरसीबी के खिलाफ पहले मैच के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं और इस मैच को हम लोग जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।’

स्नेह राणा ने भी अपना पक्ष रखा

स्नेह राणा ने कहा कि, ‘टीम के सभी खिलाड़ी काफी सपोर्टिव है और काफी के पास अनुभव भी है। टीम की सोच काफी सकारात्मक है। भले ही पहला सीजन हमारे लिए इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन 2024 सीजन में सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमारी फैन फॉलोइंग पूरे भारत में काफी है। इस बार टीम टूर्नामेंट को अच्छे तरीके से शुरू करने को देखेगी।’

मेंटर मिताली राज ने कहा कि, ‘अगर महिला प्रीमियर लीग हर शहर में होगा तो इससे फ्रेंचाइजी के फैंस भी काफी बढ़ेंगे। युवा खिलाड़ियों को मैं अपना अनुभव जरूर साझा करना चाहूंगी और उन्हें उनकी भूमिका के बारे में भी बता दूंगी। टीम पिछले सीजन से काफी दमदार दिख रही है और सभी खिलाड़ियों की मानसिकता भी काफी सकारात्मक है।’

IPL इतिहास में इन टीमों ने हारे हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

IPL में धोनी की टीम CSK के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम पारियों में बनाए 10,000 टी20 रन

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने भारत में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक

IPL 2024: ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर होंगे ये 3 खिलाड़ी

5 खिलाड़ी जिन्होंने PSL में बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन

IND vs ENG, 4th Test: इन 5 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर फेंकेंगे रोहित शर्मा

भारत द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से दर्ज की गई 3 सबसे बड़ी जीत

IPL में इन 5 गेंदबाजों ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर भेजा है पवेलियन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है