महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण काफी अच्छा रहा था और इस बेहतरीन टूर्नामेंट को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।
अब आगामी संस्करण में भी महिला क्रिकेटर्स अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी। बता दें, महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की पर्पल कैप को हेली मैथ्यूज ने अपने नाम किया था। उन्होंने 2023 सीजन में 16 विकेट हासिल किए थे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में जो दूसरे संस्करण की पर्पल कैप को अपने नाम कर सकती है।
5- मारिजाने कैप
Marizanne Kapp (Pic Source-Twitter)
मारिजाने कैप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अनुभवी गेंदबाजों में से एक है। वो दक्षिण अफ्रीका टीम की सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से भी एक है। महिला प्रीमियर लीग 2023 में भी इस गेंदबाज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 22.89 के औसत से 9 विकेट झटके थे। आगामी सीजन में भी मारिजाने कैप अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी।