WPL 2024: पिछले सीजन को याद कर भावुक हुई Danielle Wyatt, फैंस से कही दिल की बात

फरवरी 21, 2024

Spread the love

WPL 2024: पिछले सीजन को याद कर भावुक हुई Danielle Wyatt, फैंस से कही दिल की बात

यूपी वाॅरियर्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी डैनील व्हाइट

Danielle Wyatt (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। तो वहीं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी डैनील व्हाइट (Danielle Wyatt) भावुक होती हुई नजर आई हैं।

गौरतलब है कि डैनील आगामी सीजन में यूपी वाॅरियर्स (UP Warriorz) के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। तो वहीं आपको बता दें कि पिछले सीजन में डैनील को कोई भी खरीददार नहीं मिला था, जिससे उनका दिल टूट गया था। हालांकि, इस सीजन वह पूरी तरह से तैयार है। यूपी ने इस सीजन के लिए पिछले साल 9 दिसंबर को मुंबई में हुई नीलामी में क्रिकेटर को 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था।

डैनील व्हाइट ने कही दिल की बात

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से पहले डैनील व्हाइट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मेरे लिए पिछले साल यह अच्छा अनुभव नहीं था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हम उस समय साउथ अफ्रीका में थे, उसी होटल में टीम इंडिया थी और वे चिल्ला रहे थे।

वे सभी ऑक्शन को प्रोजेटक्टर पर देख रहे थे और जब भी उनमें में से किसी को चुना जाता तो वे जोर-जोर से चिल्लाते थे और हाईफाइव देते थे। यह उस समय की बाद थी, जब हम (इंग्लैंड) आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान की ओर जा रहे थे।

डैनील ने कहा- मैं उस समय टीम बस में थी, जब मेरा नाम ऑक्शन में आया तो उस समय मैं इसे नहीं देख रही थी। इसके बाद यूके से मुझे मेरे दोस्तों ने मैसेज किया कि आपको नहीं चुना गया है। मैं इसके बाद थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रही थी।

इससे मुझे काफी उम्मीद थी और मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। और इससे पहले मैं बीसीसीआई की महिला टी20 चैलेंज का भी हिस्सा रही थी। ऑक्शन में बोली ना मिलना एक दुखद एहसास था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है