Wpl 2024: शबनम इस्माइल अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी चेहरे पर मुस्कान ला देती है: रीमा मल्होत्रा

फरवरी 26, 2024

Spread the love
Shabnim Ismail (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक महिला प्रीमियर लीग के सीजन में मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम ने जीत दर्ज की है।

बता दें, मुंबई इंडियंस की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अपनी टीम के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। जिओसिनेमा और स्पोर्ट्स18 की विशेषज्ञ रीमा मल्होत्रा और सुषमा वर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा।

रीमा मल्होत्रा ने शबनम इस्माइल के स्पेल को लेकर कहा कि, ‘जिस तरीके की गेंदबाजी उन्होंने की है उससे उन्होंने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। वो काफी अनुभवी तेज गेंदबाज है और उनकी लाइन और लेंथ हमेशा सटीक रहती है। पिछले साल यूपी वॉरियर्स की ओर से उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था और फिर टीम ने अनुभवी खिलाड़ी को 2024 सीजन से पहले रिलीज कर दिया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती थी।’

सुषमा वर्मा ने हरमनप्रीत कौर की पारी को लेकर कहा कि, ‘हरमनप्रीत चैंपियन खिलाड़ी है और उन्हें पता है कि कब कैसा प्रदर्शन करना है। उनके पास काफी अनुभव है और उन्होंने लगातार भारतीय टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की है। महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की है।’

अमेलिया केर की फैन हुई रीमा मल्होत्रा

रीमा मल्होत्रा ने अमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘वो काफी अच्छी ऑलराउंडर है। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें आप कहीं भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दे सकते हैं और वो अपना काम बखूबी से निभाती है। आप पेरी, कप्प को देखते है और फिर अमेलिया केर है।

मुंबई इंडियंस के पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो आपको मैच जिता सकते हैं। सभी टीमें अच्छी है लेकिन यह बेहद जरूरी है कि खिलाड़ी मिलकर कैसा प्रदर्शन करती हैं। जब आप किसी को थप्पड़ मारते हैं तो आप उन्हें अपनी उंगली से दर्द नहीं पहुंचाते हैं बल्कि अपने पूरे हाथ से आप उनको दर्द देते हैं। यही मुंबई भी करती है। टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं।’

IPL इतिहास में इन टीमों ने हारे हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

IPL में धोनी की टीम CSK के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम पारियों में बनाए 10,000 टी20 रन

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने भारत में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक

IPL 2024: ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर होंगे ये 3 खिलाड़ी

5 खिलाड़ी जिन्होंने PSL में बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन

IND vs ENG, 4th Test: इन 5 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर फेंकेंगे रोहित शर्मा

भारत द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से दर्ज की गई 3 सबसे बड़ी जीत

IPL में इन 5 गेंदबाजों ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर भेजा है पवेलियन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है