जारी महिला प्रीमियर लीग में अभी तक कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं अब टूर्नामेंट का 19वां मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि यह मैच बैंगलोर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, अगर उन्हें टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए जगह बना चुकी है, लेकिन अगर उन्हें पाॅइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म करना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। इसके साथ ही मैच में कुछ रिकाॅर्ड भी टूटते हुए नजर आ सकते हैं। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-
3. WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana (Photo Source: WPL Official Website)
गौरतलब है कि आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना टूर्नामेंट में शानदार फाॅर्म में चल रही हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 7 मैचों में 35.42 की शानदार औसत से कुल 248 रन बनाए हैं। तो वहीं अगर वह मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में 48 या इससे ज्यादा बना सकती हैं, तो वह जारी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ सकती है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 296 रन बनाए हैं।