Wpl 2024: 3 बड़े रिकाॅर्ड जो यूपी वाॅरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिले

फरवरी 27, 2024

Spread the love
UP Warriorz vs Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter X)

जारी महिला प्रीमियर लीग का चौथा मैच कल 26 फरवरी को यूपी वाॅरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स (UPW vs DCW) के बीच देखने को मिला। बता दें कि इस मैच में कैपिटल्स ने वाॅरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है।

मैच के बारे में बारें में बात करें तो दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर यूपी को सिर्फ 119 रनों पर रोक दिया। तो वहीं इसके बाद टारगेट को सिर्फ 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। साथ ही इस मैच में कुछ खास क्रिकेट रिकाॅर्ड्स बने और देखने को मिले। आइए इन क्रिकेट रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-

3. बेस्ट इकोनाॅमी रेट का रिकाॅर्ड

बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी मारिजान कैप ने शानदार गेंदबाजी की और महिला प्रीमियर लीग के इतिहास के बेस्ट इकोनाॅमी रेट के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि इस मैच में कैप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूपी के टाॅप ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया और एलिसा हीली, वृंदा दिनेश व ताहिला मैग्रा के विकेट निकाले।

तो वहीं मैच में अपने चार ओवर के कोटे के दौरान उन्होंने सिर्फ 5 रन खर्चे, जो WPL के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे कम इकोनाॅमी हैं। गौरतलब है कि WPL 2023 के फाइनल में मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज ने भी 4 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे, और 1.25 की मामूली इकोनाॅमी से रन खर्चे थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है