Wpl 2024: Gg ने रिप्लेसमेंट के रूप में सयाली साथगरे और Rcb ने श्रद्धा पोकारकर को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया

फरवरी 19, 2024

No tags for this post.
Spread the love
WPL 2024 (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट के रूप में सयाली साथगरे और श्रद्धा पोकारकर को टीम में शामिल किया है।

बता दें, युवा खिलाड़ी काशवी गौतम टाटा महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी थी। हालांकि चोटिल होने की वजह से वो आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात फ्रेंचाइजी ने मुंबई की सयाली साथगरे को रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

भारतीय ऑलराउंडर कनिका आहूजा भी चोटिल होने की वजह से महिला प्रीमियर लीग 2024 में खेलती हुई नजर नहीं आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी जगह श्रद्धा पोकारकर को टीम में शामिल किया है। श्रद्धा पोकारकर को आरसीबी ने रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपए में साइन किया है। यह दोनों खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी।

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम 2023 सीजन की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। हालांकि आगामी संस्करण को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। गुजरात जायंट्स भी आगामी सीजन की ट्रॉफी को जीतना चाहेगी। महिला प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।

यह रहा गुजरात जायंट्स का फाइनल स्क्वॉड:

एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), डायलन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, प्रिया मिश्रा, ली ताहुहु, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली साथगरे

यह रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फाइनल स्क्वॉड:

स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा पेरी, हीथर नाइट, आशा शोभना, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, श्रद्धा पोकारकर

5 खिलाड़ी जिन्होंने PSL में बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन

IND vs ENG, 4th Test: इन 5 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर फेंकेंगे रोहित शर्मा

भारत द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से दर्ज की गई 3 सबसे बड़ी जीत

IPL में इन 5 गेंदबाजों ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर भेजा है पवेलियन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-

4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में जड़े सबसे तेज अर्धशतक

5 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार जीता है अंडर 19 वर्ल्ड कप

3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने T20I में जीते हैं सबसे ज्यादा बार POTM अवाॅर्ड

5 खिलाड़ी जिन्होंने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में बनाएं सबसे बड़े स्कोर

अंडर- 19 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तानों द्वारा खेली गई पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8