WPL 2024 Opening Ceremony में चार चांद लगाएंगे शाहरूख खान, बैंगलोर में ये सितारे भी लगाएंगे डांस का तड़का

फरवरी 21, 2024

Spread the love
Shah Rukh Khan (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट बैंगलोर और दिल्ली में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बैंगलोर में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे WPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

WPL ने कार्तिक आर्यन, वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ के परफॉर्म करने की खबर फैंस के साथ साझा की थी। परफॉर्म करने वाले सितारों की लिस्ट अब और ज्यादा खास बन गई है, क्योंकि शाहरूख खान और शाहिद कपूर का नाम इसमें शामिल हो गया है।

सारी लाइमलाइट लूटेंगे शाहरूख खान

WPL ने आज (21 फरवरी) को शाहरूख खान के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की खबर साझा करते हुए लिखा, ये कोई और नहीं बल्कि शाहरूख खान है। कौन मनाएगा Cricket ka Queendom! ओपनिंग सेरेमनी में अपनी मौजूदगी से शाहरूख खान सारी लाइमलाइट लूटने वाले हैं।

शाहिद कपूर भी अपने शानदार डांस मूव्स से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। नए उभरते सितारे कार्तिक आर्यन, वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ भी अपना अलग अंदाज दिखाते हुए नजर आएंगे। 

कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी

महिला प्रीमियर लीग 2024 ओपनिंग सेरेमनी 23 फरवरी को शाम 6ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) से एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में होगा। फैंस ओपनिंग सेरेमनी स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देख पाएंगे। साथ ही जियोसिनेमा पर भी ओपनिंग सेरेमनी की लाइव ब्रॉडकास्टिंग की जाएगी।

17 मार्च को होगा WPL 2024 फाइनल

महिला प्रीमियर लीग 2024 पांच टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। लीग स्टेज राउंड के अंत में रहने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी। वहीं नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। एलिमेनटर मुकाबला 15 मार्च और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है