WPL 2024 Opening Ceremony: रंगारंग अंदाज में हुआ महिला प्रीमियर लीग का आगाज, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से जीता फैंस का दिल

फरवरी 23, 2024

Spread the love

WPL 2024 Opening Ceremony: रंगारंग अंदाज में हुआ महिला प्रीमियर लीग का आगाज, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से जीता फैंस का दिल

मेगा इवेंट्स में बॉलीवुड स्टार्स ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता

WPL 2024 Opening Ceremony

रंगारंग अंदाज में महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज आज से हो गया है। बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीता। मेगा इवेंट्स में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और बॉलीवुड ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने गजब का डांस परफॉर्मेंस दिया।

इस मेगा टूर्नामेंट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि पहले सीजन में मिली लोकप्रियता के बाद दूसरे सीजन को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने 2023 WPL का खिताब अपने नाम किया था। आज के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस (MUM-W) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DEL-W) से होगा।

टूर्नामेंट के आगाज से पहले किंग खान ने क्रिकेट जगत की महिला सुपरस्टार्स से मुलाकात की और उनके साथ काफी वक्त बिताया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान शाहरुख खान ने DC की कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई स्टार मेग लैनिंग को उनका आइकोनिक पोज भी सिखाया, जिसका वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

यहां देखें स्टार्स के परफॉर्मेंस

17  मार्च को खिताबी मुकाबला

बता दें कि पिछली बार मुंबई के दो मैदानों पर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इस बार बेंगलुरु और नई दिल्ली में WPL-2 के मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 11 मैच, जबकि दिल्ली में एलिमिनेटर और फाइनल सहित 11 मैच खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं मैच

महिला प्रीमियर लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है