महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का आगामी सीजन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 24 फरवरी को खेलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पिछला सीजन काफी ज्यादा खराब रहा था। टीम 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत पाई थी।
आरसीबी ने टूर्नामेंट को चौथे स्थान पर खत्म किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन शानदार वापसी करना चाहेगी। आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बेस्ट प्लेइंग 11 क्या रहेगी आइए आपको बताते हैं-
WPL 2024 के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित बेस्ट प्लेइंंग 11
1. स्मृति मंधाना
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए नजर आएगी। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए स्मृति मंधाना अपनी आक्रमल बल्लेबाजी दिखाते हुए नजर आएगी। पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए स्मृति मंधाना ने 8 पारियों में 149 रन बनाए थे।