Wpl 2024: आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खफा हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर, कही ये बड़ी बात

मार्च 16, 2024

Spread the love

WPL 2024: आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खफा हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर, कही ये बड़ी बात

आरसीबी से मिले 136 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर पाई मुंबई इंडियंस

Harmanpreet Kaur (Image Credit- Twitter X)

जारी महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला कल 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिमय में खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को 5 रन से हराकर, टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

मैच के बारे में बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। लेकिन इसके बाद मुंबई आरसीबी की शानदार गेंदबाजी के आगे 136 रनों के आसान लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी। दूसरी ओर, अब मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाजी को लेकर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी खफा नजर आई हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

हरमनपीत कौर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- हमने मैच में अच्छी बल्लेबाजी, हमने उन्हें 140 रनों से कम के स्कोर पर रोक दिया। हमने बल्लेबाजी भी अच्छी की, लेकिन मैच की आखिरी 12 गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

12 गेंदों पर हमें सिर्फ एक बाउंड्री की जरूरत थी, लेकिन हम उसे नहीं लगा पाए। खेल हमेशा आपको सिखाएगा और दबाव में डालेगा। आपको बस इससे सीखते रहने की जरूरत है। जब हमने विकेट खोए तो हमारे बल्लेबाज धैर्य नहीं रख सके, और यही मैच का निर्णायक मोड़ था।

गौरतलब है कि मुकाबले में मुंबई को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन आरसीबी की ओर से सोफी माॅलिन्यू ने 19वें ओवर में सजना सजीवन का विकेट हासिल करने के साथ सिर्फ 4 रन ही दिए। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 6 रन ही बना पाई और मैच को उन्हें 5 रनों से गंवाना पड़ा।

दूसरी ओर, अब फाइनल में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से 17 मार्च को होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है