WPL 2024: चमारी अथापथु ने MI vs DC मैच के दौरान किया कुछ ऐसा कि सभी भारतीय फैंस को बना लिया अपना

फरवरी 24, 2024

Spread the love
Chamari Athapaththu and UP Warriorz.(Image Source: Instagram)

Women’s Premier League 2024: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) जारी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) के डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हालांकि, अपने WPL डेब्यू से पहले ही, चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) भारत में क्रिकेट फैंस के दिल जीत रही हैं। दरअसल, चमारी 23 फरवरी को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए WPL 2024 के पहले मैच के दौरान भारतीय राष्ट्रगान गाते हुए नजर आई, जिसे देख सभी हैरान रह गए।

Chamari Athapaththu ने भारतीय फैंस का जीता दिल

आपको बता दें, यूपी वारियर्स (UP Warriorz) अपने WPL 2024 अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शनिवार, 24 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लीग में अपने पहले मुकाबले से पहले, यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप शेयर की, जहां चमारी अथापथु अपने टीम के साथियों के साथ भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाते हुए नजर आ रही हैं।

यह उस समय की घटना है, जब यूपी वारियर्स (UP Warriorz) टीम के खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच WPL 2024 का पहला रोमांचक मुकाबला देख रहे थे। इस दौरान चमारी खड़ी होकर राष्ट्रगान गा रही थी। अब इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए UP Warriorz द्वारा शेयर किया गया वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by UP Warriorz (@upwarriorz)

आपको बता दें, चमारी अथापथु को यूपी वारियर्स टीम में लॉरेन बेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है, क्योंकि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज ने WPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था। इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद WPL 2024 नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने पर श्रीलंकाई स्टार ने निराशा जाहिर की थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है