महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगामी सीजन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 17 मार्च 2023 तक चलेगा। तो वहीं इस सीजन में गुजरात जायंट्स की निगाहें अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को भुलाकर एक शानदार प्रदर्शन करने की ओर होंगी।
गौरतलब है कि टीम पिछली बार ग्रुप स्टेज में सिर्फ दो ही मैच में जीत हासिल कर पाई थी और वह अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। तो वहीं हाल में ही गुजरात जायंट्स ने पिछले साल 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है, जिसमें वेदा कृष्णमूर्ति, मेघना सिंह और पोएब लिचफील्ड का नाम शामिल है।
साथ ही आगाम सीजन में टीम के प्रदर्शन में सुधार की जिम्मेदारी बेथ मूनी, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर और स्नेह राणा के कंधो पर होगी। दूसरे सीजन में गुजरात अपने अभियान की शुरूआत 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। टीम अपने ग्रुप स्टेज के चार मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर और चार मैच दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेलेगी।
WPL 2024 के लिए गुजरात जायंट्स का पूरा शेड्यूल
Match No.
Date
Day
Match
Venue
Time (IST)
1
25 फरवरी
रविवार
गुजरात जायंट्स vs मुंबई इंडियंस
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM
2
27 फरवरी
मंगलवार
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात जायंट्स
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM
3
1 मार्च
शुक्रवार
UP Warriorz vs गुजरात जायंट्स
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM
4
3 मार्च
रविवार
गुजरात जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
7:30 PM
5
6 मार्च
बुधवार
गुजरात जायंट्स vs राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7:30 PM
6
9 मार्च
शनिवार
मुंबई इंडियंस vs गुजरात जायंट्स
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7:30 PM
7
11 मार्च
सोमवार
गुजरात जायंट्स vs UP Warriorz
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7:30 PM
8
13 मार्च
बुधवार
दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
WPL 2024 के लिए गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वाॅड
बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, शबनम शकील, पोएब लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, वेदा कृष्णमूर्ति, तृषा पूजिथा, कैथरीन ब्राइस, तरन्नुम पठान, काशवी गौतम, लॉरेन चीटल, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अगर पिच पहली ही गेंद से ज्यादा घूमती है तो यह बड़ी गलती होगी: माइकल वाॅन