Wpl 2025 के लिए गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान का किया ऐलान, बेथ मूनी की जगह इस धाकड़ ऑलराउंडर को मिली टीम की कमान

फरवरी 5, 2025

Spread the love

WPL 2025 के लिए गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान का किया ऐलान, बेथ मूनी की जगह इस धाकड़ ऑलराउंडर को मिली टीम की कमान

आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को सौंपी गई है।

Ashleigh Gardner

महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत जल्द होने वाली है। हालांकि महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम की कप्तान का ऐलान कर दिया है। आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को सौंपी गई है। एश्ले गार्डनर का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

आज यानी 5 फरवरी को गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि, गुजरात फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन महिला प्रीमियर लीग में निराशाजनक रहा था। यही वजह है कि अब एश्ले गार्डनर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महिला प्रीमियर लीग के दो सीजन में एश्ले गार्डनर ने 17 विकेट झटके हैं और 324 रन बनाए हैं। एश्ले गार्डनर भी इस बात से काफी खुश है कि आगामी महिला प्रीमियर लीग के सीजन में उन्हें गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। एश्ले गार्डनर ने कहा कि, ‘यह सम्मान की बात है कि मेरा नाम गुजरात जायंट्स के कप्तान के रूप में लिया गया है।

मैं काफी लंबे समय से इस टीम का हिस्सा रही हूं और आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। गुजरात टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी है। यह सभी काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है और आगामी सीजन में हमें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।’

एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया

बता दें कि, महिला प्रीमियर लीग का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है। पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। गुजरात जायंट्स अब तक महिला प्रीमियर लीग की चैंपियन नहीं बन पाई है। 2023 में इस टूर्नामेंट को मुंबई इंडियंस ने जीता था वहीं दूसरा सीजन 2024 में बेंगलुरु ने अपने नाम किया था। अब गुजरात जायंट्स को उम्मीद होगी कि गार्डनर की कप्तानी में टीम चैंपियन बनेगी। पिछले दोनों सीजन में गुजरात की टीम पांचवें स्थान पर रही है। गुजरात की टीम ने अबतक 16 में से 4 ही मैच जीते हैं, 12 में उसे हार मिली है।

एश्ले गार्डनर के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 95 टी20 मैचों में 24 से ज्यादा की औसत से 1411 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं इसके अलावा वो टी20 में 78 विकेट भी ले चुकी हैं। इसके अलावा गार्डनर ने वनडे में एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है