Wpl 2025 को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी, यहां जाने मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वॉड

दिसम्बर 15, 2024

Spread the love
Mumbai Indians WPL (Image Source: BCCI)

आज यानी 15 दिसंबर को महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस नीलामी में सभी पांच टीमों ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में कुल 18 खिलाड़ी के किस्मत पर फैसला होना था। 120 खिलाड़ियों में से सिर्फ 18 खिलाड़ी ही सोल्ड हुए। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी। महिला प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांच रन से हार झेलनी पड़ी थी।

हालांकि अब 2025 सीजन को मुंबई इंडियंस अपने नाम जरुर करना चाहेगी। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी इन खिलाड़ियों ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया है।

हरमनप्रीत कौर के अलावा मुंबई इंडियंस टीम में नताली स्कावर ब्रंट भी हैं जिन्होंने दोनों ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। यही नहीं फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में युवा बल्लेबाज जी कमालिनी पर भी बड़ी बोली लगाई है। इस विस्फोटक बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

यह है महिला प्रीमियर लीग 2025 की मुंबई इंडियंस की पूरी टीम:

अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस. सजना, कीर्तना, नादिन डी क्लर्क, जी. कमालिनी , अक्षिता महेश्वरी, संस्कृति गुप्ता

खिलाड़ी

रोल

कीमत

 नताली स्किवरऑलराउंडर3.20 करोड़
 पूजा वस्त्राकरऑलराउंडर1.90 करोड़
हरमनप्रीत कौरऑलराउंडर1.80 करोड़
जी कमालिनीबल्लेबाज1.60 करोड़
यस्तिका भाटियाबल्लेबाज1.50 करोड़
शबनम इस्माइलगेंदबाज1.20 करोड़
अमेलिया केरऑलराउंडर1 करोड़
अमनजोत कौरऑलराउंडर50 लाख
हेली मैथ्यूजऑलराउंडर40 लाख
क्लो ट्रायॉनऑलराउंडर30 लाख
नादिन डी क्लार्कऑलराउंडर30 लाख
अक्षिता महेश्वरीगेंदबाज20 लाख
सजीवन सजनाऑलराउंडर15 लाख
कीर्तनाऑलराउंडर10 लाख
सैका इशाकगेंदबाज10 लाख
 अमनदीप कौरऑलराउंडर10 लाख
जिन्तिमनी कलिताऑलराउंडर10 लाख
संस्कृति गुप्ताऑलराउंडर10 लाख



एक सिंगल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी-



सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-



WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें-



डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-



IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट-



विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक?



टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार?



IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट-



इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें-



पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है