Wpl 2025 में होने वाला है कुछ बड़ा- स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर से लेकर सभी टीमों के स्टार प्लेयर्स का बयान सुनें

फरवरी 8, 2025

No tags for this post.
Spread the love
WPL 2024 (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2025। महिला प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी पांच टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। टूर्नामेंट को लेकर प्रमुख खिलाड़ियों ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के ‘सुपरस्टार्स: वॉर ऑफ़ वर्ड्स’ शो में अपने विचार साझा किए हैं।

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने WPL 2025 को लेकर कही ये बात:

डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा-

“यह सिर्फ एक टीम की बात नहीं है—प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। पहले सीजन से दूसरे सीजन तक का अंतर आपने देखा ही होगा, इसलिए मैं किसी एक टीम को टार्गेट नहीं कर सकती। हम सभी अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और महिला क्रिकेट को एक नया स्तर देना चाहते हैं। इस सीजन हम छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देंगे और ज्यादा आगे की नहीं सोचेंगे।”

दिल्ली कैपिटल्स की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने WPL 2025 को लेकर कहा: 

पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स इस बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतर रही है। टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने टी20 क्रिकेट में तैयारी और अनुकूलन क्षमता को सबसे अहम बताया। उन्होंने कहा-

“टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। सबसे जरूरी चीज़ यह है कि हम अपनी तैयारियों पर ध्यान दें और अपनी रणनीति को अच्छे से अमल में लाएं। मैं परिणामों को नियंत्रित नहीं कर सकती, लेकिन जो मेरे हाथ में है, उसे बेस्ट तरीके से करने की कोशिश करूंगी। हमारा लक्ष्य बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा।”

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL 2025 को लेकर कहा: 

पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बार फिर से खिताब जीतकर मुंबई की फ्रेंचाइजी क्रिकेट की सफलता की परंपरा को बनाए रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा-

“क्रिकेटर के तौर पर हमारा मुख्य लक्ष्य अच्छी क्रिकेट खेलना और टीम को जीत दिलाना है। मैदान से बाहर बहुत कुछ होता है—हर किसी की अपनी पसंदीदा टीम होती है, लेकिन जब आप मैदान के बीच होते हैं, तो सिर्फ टीम के लिए खेलना और अंत तक लड़ना ही मायने रखता है।”

हरमनप्रीत ने आगे कहा, “हम कुछ अलग या खास नहीं करना चाहते, बल्कि हमें बस वर्तमान में रहकर खेलना होगा। पहले सीजन में हमने कई चीजें सही की थीं, जबकि दूसरा सीजन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा। इस बार हम अपने चैंपियनशिप जीतने वाले सीजन की यादों को ताजा करेंगे और उसी अंदाज में खेलेंगे।”

यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने WPL 2025 को लेकर कहा: 

पहली बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रही यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को घरेलू दर्शकों से मिलने वाले समर्थन पर भरोसा है। उन्होंने कहा-

“हमारे लिए घरेलू दर्शकों का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण होगा। इससे हमें काफी ऊर्जा मिलेगी। हम पहली बार फाइनल तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे।”

गुजरात जायंट्स की हरलीन देओल ने WPL 2025 को लेकर कहा: 

वहीं, गुजरात जायंट्स भी इस सीजन में बड़ा असर छोड़ने के लिए तैयार है। टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल ने कहा-

“इस बार हमारे लिए घरेलू परिस्थितियां भी मददगार होंगी। पिछली बार हमने बेंगलुरु में खेला था, लेकिन इस बार यह हमारे लिए फायदेमंद होगा।”

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8