WPL 2025: हो गया ऐलान, यूपी वॉरियर्स ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान किया नियुक्त
अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को WPL के आगामी सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।
अद्यतन – फरवरी 9, 2025 2:57 अपराह्न

भारतीय टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। दीप्ति शर्मा ने हमेशा ही टीम इंडिया की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। अब दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग 2025 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को WPL के आगामी सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। पिछले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने की थी।
हालांकि एलिसा हीली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बता दें कि, यूपी वॉरियर्स महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन में चौथे पायदान पर रही थी। उन्होंने 8 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की थी जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन में टीम ने 8 मैच में 4 में जीत दर्ज की थी जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
यूपी वॉरियर्स के 2023 सीजन में 8 अंक थे और टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर थी। दीप्ति शर्मा की बात की जाए तो महिला प्रीमियर लीग में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है।
आगामी सीजन में दीप्ति शर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए देखा जाएगा
दीप्ति शर्मा को वॉरियर्स ने पहले सीजन की नीलामी में 2.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। दीप्ति शर्मा ने 2023 सीजन में 90 रन बनाए थे और 9 विकेट झटके थे। 2024 सीजन की बात की जाए तो इस शानदार खिलाड़ी ने 295 रन बनाए थे और 10 विकेट भी हासिल किए थे। यही नहीं दीप्ति ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में हैट्रिक भी ली थी।
वो पहले खिलाड़ी थी जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक ली। एलिसा हीली इस समय चोटिल है और इसी वजह से वॉरियर्स फ्रेंचाइजी ने दीप्ति शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा के बाद दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग में चौथी भारतीय कप्तान बन गई हैं।