स्किन कैंसर की वजह से लॉरेन चीटल Wpl 2024 से हुई बाहर

फरवरी 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Lauren Cheatle (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की शानदार महिला क्रिकेटर लॉरेन चीटल बचे हुए घरेलू सीजन और आगामी महिला प्रीमियर लीग से बाहर हो गई है। बता दें, लॉरेन चीटल स्किन कैंसर से लड़ रही है और इसी वजह से उन्हें फिलहाल क्रिकेट से दूरी बनानी होगी।

लॉरेन चीटल को महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। महिला बिग बैश लीग के पिछले संस्करण में इस गेंदबाज ने सिडनी सिक्सर्स की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी की थी। लॉरेन चीटल महिला नेशनल क्रिकेट लीग के बचे हुए मुकाबलों में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। उन्होंने WNCL में न्यू साउथ वेल्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की और 11 विकेट अपने नाम किए।

चीटल ने अपनी गर्दन पर स्किन कैंसर से उबरने का ट्रीटमेंट करवाया है, जिसकी वजह से शेष घरेलू सीजन और महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण (WPL 2024) से भी बाहर हो गई हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस तेज गेंदबाज की सर्जरी हुई है। इससे पहले वह 2021 में अपने पैर पर इसी तरह के ऑपरेशन से गुजरी थीं।

न्यू साउथ वेल्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘चीटल का लक्ष्य खिलाड़ियों के निर्धारित ऑफ-सीजन ब्रेक के बाद एनएसडब्ल्यू के साथ ट्रेनिंग पर लौटने का है।’

चीटल जल्द से जल्द वापसी करना चाहेगी

2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाली चीटल तब से तीन बार कंधे की चोट से जूझ चुकी हैं। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने अपने छोटे से करियर में अब तक सिर्फ चार वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। सर्जरी का मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आगामी एकमात्र टेस्ट से भी बाहर रहेंगी। उन्होंने पिछले साल ही भारत दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

युवा तेज गेंदबाज ने नवंबर में कहा था कि, ‘मेरे शरीर ने काफी परेशानी झेली है और इस समय भी मैं काफी चीजों से लड़ रही हूं। लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। मेरे कंधे की चौथी सर्जरी काफी मुश्किल भरी थी और अब कैंसर का भी दाग लग गया है। मुझे कभी भी यह उम्मीद नहीं थी कि मैं इन सब मुश्किलों का सामना करूंगी। यह मेरे करियर का काफी खतरनाक दौर है और मुझे पूरा उम्मीद है कि यह भी बहुत जल्द ही गुजर जाएगा।’

Australia Cricket Awards 2024: जाने किस खिलाड़ी ने जीत कौनसा अवाॅर्ड?

वो 5 दिग्गज बल्लेबाज जो IPL में कभी नहीं जड़ पाए शतक

5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बनाया है हाईएस्ट स्कोर

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI देखें

IPL 2024: इन फ्रेंचाइजियों को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए ये स्टार खिलाड़ी..!

इन 5 टीमों ने भारत की धरती पर जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

भारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप 5 गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में भारत की 10 सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ियां-

डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप 5 गेंदबाज
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8