This content has been archived. It may no longer be relevant
इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ शुरुआत काफी अच्छी की है और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ते हुए नजर आ रही है।
बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनमें से एक रिकॉर्ड है कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड। खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने इस साल 59* छक्के वनडे में जड़ दिए है।
इससे पहले कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के वनडे में जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम था जिन्होंने 2015 में 58 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा ने उनके इस रिकार्ड को भी पूरी तरह से तोड़ दिया है।
सबसे खास बात यह है कि इस समय रोहित शर्मा जिस फॉर्म में है और उनको रोकना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। भारतीय कप्तान ने हाल ही में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। बता दें, क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 551 छक्के जड़े थे और अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है।
नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है और उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलना है। भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच से पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में कुल 8 मुकाबले खेले थे और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की।
भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और तमाम भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस बार यह ट्रॉफी भारतीय टीम ही अपने नाम करेगी।