Ipl 2024: डिज्नी स्टार ने पहले 59 मैचों में व्यूअरशिप के मामले में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पढ़ें बड़ी खबर

मई 16, 2024

Spread the love

IPL 2024: डिज्नी स्टार ने पहले 59 मैचों में व्यूअरशिप के मामले में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पढ़ें बड़ी खबर

आईपीएल 2024 में व्यूअरशिप के अलावा और भी ज्यादा खास रिकाॅर्ड देखने को मिल रहे हैं।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के आधिकारिक टीवी ब्राॅडकास्टर डिज्नी स्टार (Disney Star) ने व्यूअरशिप के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है। बता दें कि पहले 59 मैचों में डिज्नी स्टार को कुल 52 करोड़ दर्शकों की व्यूअरशिप मिली है।

डिज्नी स्टार की यह वृद्धि पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है, तो वहीं जब से साल 2022 में 2 और टीमें बढ़ी हैं, तब से यह डिज्नी स्टार की वृद्धि 41 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी को 40,700 करोड़ मिनट्स का वाॅच टाइम भी मिला है, जो साल 2023 से 17 प्रतिशत और साल 2022 सीजन से 42 प्रतिशत अधिक वाॅच टाइम है।

साथ ही आपको टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें तो आज 16 मई को जारी सीजन का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही अगर हैदराबाद इस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो वह जारी आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली कुल तीसरी टीम बन जाएगी।

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे पहले जारी आईपीएल सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। तो वहीं राजस्थान राॅयल्स दूसरी टीम थी, जिसने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है।

18 मई को होने वाला है रोमांचक मैच

तो वहीं अब जारी सीजन में इस हफ्ते राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक महामैच खेले जाने वाला है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच 18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या इस मैच में आरसीबी जीत हासिल कर पाती है या नहीं? आपकी इस मसले पर क्या राय है, आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है