Ipl 2024: मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने पिछले 10 हफ्तों में शानदार संघर्ष किया है: एंडी फ्लावर

मई 23, 2024

Spread the love

IPL 2024: मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने पिछले 10 हफ्तों में शानदार संघर्ष किया है: एंडी फ्लावर

एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया है।

Andy Flower (Image Credit- Twitter X)

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का आईपीएल ट्राॅफी जीतने का अपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। बता दें कि कल 22 मई को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि, एलिमिनेटर तक पहुंचने की आरसीबी की कहानी बहुत ही ज्यादा रोमांचक थी। खेले गए पहले 8 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल करने वाली आरसीबी के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना एक समय 1 प्रतिशत थी, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने आगामी 6 मैचों में लगातार जीत हासिल की है, और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।

लेकिन आरसीबी एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ सकी। लगातार 6 मैचों से आरसीबी के जीत के रथ को आखिरकार राजस्थान राॅयल्स ने रोक दिया। दूसरी ओर, अब आरसीबी के आईपीएल से बाहर होने के पर टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) का बड़ा बयान सामने आया है।

आरसीबी हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आरसीबी को लेकर एंडी फ्लावर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के पहले भाग के बाद वापसी करने के लिए शानदार संघर्ष किया है। टीम का यह एक शानदार प्रयास था, और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी और विराट कोहली का रोल माॅडल के रूप में सामने आना, मैं इसकी तारीफ करूंगा। टीम ने शानदार क्रिकेट खेला।

फ्लावर ने आगे कहा- जहां तक आगामी सीजन की बात है तो उसपर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। सच कहूं तो मैं अभी इस बारे में नहीं जानता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ स्पेशल बात है, जिसको हम यूज करने में सक्षम हैं। चिन्नास्वामी जैसे मैदान पर आपको कुछ बेहतरीन गेंदबाजों की जरूरत है। आपको ऐसे स्किलफुल गेंदबाजों की जरूरत है तो आपकी प्लानिंग के अनुसार गेंदबाजी कर सकें।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है