Video: वो पांच मौके जब एक कैच की वजह से टीमों को गंवाना पड़ा मैच

सितम्बर 12, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Ahmed Shehzad. (Image Source: Twitter)

क्रिकेट को हमेशा ही जेंटलमैन खेल कहा जाता है। इस खेल में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो नियमों का काफी अच्छी तरह से पालन करते हैं। चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज वो नियम के तहत ही हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखते हैं।

सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी सभी खिलाड़ी अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने को देखते हैं। कई बार फील्डर कुछ ऐसे कैच पकड़ लेते हैं जिसको देख क्रिकेटप्रेमी हैरान रह जाते हैं। आज के समय में जब इस खेल में टेक्नोलॉजी काफी बढ़ गई है ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि कोई फील्डर ने कैच पकड़ा है और वो इस चीज को लेकर कंफ्यूज है कि यह क्लीन कैच है या नहीं।

हालांकि कभी-कभी फील्डर अंपायर का ज्यादा समय खराब नहीं करते हैं और वो खुद यह बात बता देते है कि कैच पूरी तरह से सही है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बार के बारे में जब फील्डर ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने कैच पूरा किया है। हालांकि यह ड्रॉप कैच था।

यह भी पढ़े: आप लोग ये आंकड़े बना रहे हैं- Wasim Akram ने Babar Azam के खराब प्रदर्शन को लेकर ब्रॉडकास्ट पर साधा निशाना

5- राशिद लतीफ (पाकिस्तान) बनाम बांग्लादेश, मुल्तान 2003

Rashid Latif celebrates after scoring the winning runs. (Mandatory Credit: Clive Mason/Allsport)

पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के कप्तानी की थी। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंजमाम-उल-हक ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था जिसकी वजह से पाकिस्तान इस मैच को हारने से बाल-बाल बच गई थी।

यासिर अली के ओवर में मुकाबले के दूसरी पारी में राशिद लतीफ ने बहुत ही अच्छी डाइव लगाई और यह कैच पूरा किया। हालांकि जब रीप्ले में देखा गया तब पता चला कि जैसे ही राशिद लतीफ का कंधा मैदान पर टकराया गेंद उनके गल्व से बाहर निकल गई। हालांकि राशिद ने तुरंत गेंद को पकड़ा और वो गेंदबाज के साथ सेलिब्रेट करने लगे।

6 साल के बाद एक लोकल बांग्लादेशी टीवी चैनल में राशन लतीफ ने इस बात की खुद पुष्टि की कि उन्होंने यह क्या छोड़ दिया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है