अक्टूबर 30- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अक्टूबर 30, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Rohit Sharma, T20 World Cup and Hardik Pandya. (Image Source: X)

1. 2022 का टीम इंडिया ने वसूला लगान, इंग्लैंड टीम को याद रहेंगे इन तीन खिलाड़ियों के नाम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से मात देकर पॉइंट टेबल में दोबारा टॉप पर कब्जा कर लिया है। वहीं यह भारतीय टीम की जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. भारत की प्रचंड जीत के बाद लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी, फैंस को दीवाना बना रहा यह शानदार Video…

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का एक और रोमांचक मुकाबला 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इग्लैंड को 100 रनों से हराकर जारी वर्ल्ड कप 2023 में अपना विजय रथ जारी रखा। भारत की जीत के बाद लखनऊ के स्टेडियम में आतिशबाजी देखने को मिली, जिसका खास वीडियो पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर टीम इंडिया के पास अभी तक नहीं है कोई स्पष्ट जानकारी

हार्दिक पांड्या की फिटनेस और उपलब्धता पर टीम इंडिया के पास अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2023 मैच से पहले क्लियर तस्वीर सामने आ जाएगी। हार्दिक पांड्या ने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ अपने बाएं टखने के लिगामेंट्स को नुकसान पहुंचा दिया है, जिस कारण वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ दो CWC 2023 मैचों में नहीं खेल पाए।

4. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं हैं Rohit Sharma!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 29 अक्टूबर को लखनऊ में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 100 रनों की जीत के बाद “अपना जादू दिखाने” के लिए अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा आपको ऐसा नजारा हर दिन देखने को नहीं मिलता हैं। लेकिन रोहित शर्मा भारत की बल्लेबाजी से खुश नहीं थे, और उन्होंने कहा मेजबान टीम को और 20-30 बनाने चाहिए थे।

5. आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 एशिया क्वालीफायर फाइनल नेपाल में आज से शुरू होगा

वेस्टइंडीज और USA में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की यात्रा शुरू हो चुकी है, क्योंकि नेपाल 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 तक आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर फाइनल में बहरीन, हांगकांग, कुवैत, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर और UAE की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आईसीसी की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर फाइनल में भाग लेने वाली आठ टीमें अब तक के सबसे बड़े आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में दो स्थानों में से एक पर कब्जा करने के लिए सात दिनों तक एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें कुल 20 टीमें शामिल होंगी।

6. नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की शर्मनाक हार, फैंस ने किया जूतों से वार! देखिए वायरल वीडियो

शाकिब अल हसन की अगवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 29 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 87 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान शाकिब अल हसन बेहद निराश नजर आए, तो वहीं स्टेडियम में फैंस के बीच आक्रोश का माहौल देखने को मिला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. बीच वर्ल्ड कप ICC ने इंग्लैंड को दिया तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम..! जानें क्या कहता है नियम..?

ICC ODI World Cup 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। जारी टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। सभी टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली टीमों के चेहरे भी इस टूर्नामेंट से साफ हो जाएंगे। मौजूदा वर्ल्ड कप में टॉप-7 में रहने वाली टीमें मेजबान पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई हो जाएगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, हिटमैन द्वारा लखनऊ में हासिल उपलब्धियों पर डालिए एक नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस समय लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सामने से अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हुआ CWC 2023 सेमीफाइनल का सफर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने भारत में इस समय खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट की जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन और मैच जीते, लेकिन फिर उनका विजयरथ पटरी से उतर गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. मुथैया मुरलीधरन ने कहा इस बार भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है

श्रीलंकाई स्पिन लीजेंड मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि भारत के पास किसी भी अन्य टीम की तुलना में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सुनहरा मौका है और साथ ही उनका मानना है कि टेस्ट, T20I और ODI, खेल के तीनों प्रारूपों को भविष्य में बने रहने चाहिए।

4 कप्तान जिन्होंने जारी वर्ल्ड कप 2023 में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज-

ODI World Cup के पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज-

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ODI वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड कप के इतिहास में एक विकेट से मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

ODI World Cup 2023 में इन गेंदबाजों ने अब तक फेंके हैं सर्वाधिक डॉट गेंद

ODI World Cup 2023 में अब तक सभी कप्तानों के प्रदर्शन पर डालें एक नजर-

World Cup 2023 के अब तक के फ्लॉप प्लेइंग 11 डालें एक नजर-

3 बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े हैं सबसे तेज शतक

5 खिलाड़ी जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में जड़े हैं शतक
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8