This content has been archived. It may no longer be relevant
इस समय खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। बता दें, रचिन रवींद्र ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन शतक जड़ दिए हैं। उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से न्यूजीलैंड ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
रचिन के नाम को लेकर भी काफी बातचीत होने लगी। कई लोगों का मानना था कि रचिन का नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को मिलकर बना है। हालांकि इस बात का खुलासा खुद न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी के पिता ने किया। बता दें, रचिन के पिता बेंगलुरु के हैं जो बाद में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने कहा कि यह नाम उनकी पत्नी द्वारा दिया गया था। हालांकि बाद में यह बात उनको पता चली कि यह सचिन और राहुल के नाम का मिश्रण है।
द प्रिंट के मुताबिक रचिन रवींद्र के पिता ने कहा कि, ‘जब रचिन पैदा हुए थे तब मेरी बीवी ने यह नाम रखा था। हम लोगों ने उनके इस नाम को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं की। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह नाम सुनकर काफी अच्छा लग रहा था और बोलने में भी काफी आसान और छोटा था इसलिए हमने यही नाम रखने का फैसला किया। हमने यह नाम इस सोच से नहीं रखा था कि हमारा बच्चा क्रिकेटर बनेगा या उसी की तरह कुछ और।’
रचिन रवींद्र ने मात्र 25 साल की उम्र में ही तोड़ दिए हैं कई रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र ने मात्र 25 साल की उम्र में ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रचिन रवींद्र भी शामिल है। उन्होंने अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट में 565 रन बना लिए हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वो विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक के बाद तीसरे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। अब देखना यह है कि इस मैच में रचिन रवींद्र कैसी बल्लेबाजी करते हैं। न्यूजीलैंड के तमाम फैंस उनसे इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद रखेंगे।