This content has been archived. It may no longer be relevant
IND vs NED, Rahul Dravid: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया नीदरलैंड्स का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला 12 नवंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वक्त 8 मैच में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ भी टीम इंडिया अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ कर दिया है कि टीम प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं करने वाली है।
सभी खिलाड़ी फिट है- Rahul Dravid
नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया 15 नवंबर को सीधा सेमीफाइनल खेलेगी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कहना है कि टीम को साउथ अफ्रीका मैच के बाद पर्याप्त ब्रेक मिला है और खिलाड़ी पूरी तरह फिट है। राहुल द्रविड़ ने हिंट दिया कि टीम कोई भी बदलाव नहीं करने वाली है।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ESPNcricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘हमें आखिरी गेम के बाद 6 दिन की छुट्टी मिली थी। इसलिए हम काफी आराम कर रहे हैं। सेमीफाइनल से पहले एक गेम है और खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं। मेरे लिए बस इतना ही है। ज्यादा कुछ बताए बिना कहूंगा।’
यह भी पढ़े- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ने छुआ एक मिलियन का जादुई आंकड़ा, तोड़े कई रिकॉर्ड्स
क्या प्रसिद्ध कृष्षा को मिलने वाला है मौका..?
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से आगे प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी को आगामी गेम में खेलने का मौका मिलने की संभावना के बारे पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘अब इस स्तर पर यह केवल उन लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से अच्छे स्थान पर लाने पर ध्यान देने के बारे में हैं।’
‘जिनके बारे में आप सोचते हैं कि वे प्लेइंग 11 में खेलेंगे, ताकि वह सेमीफाइनल और उम्मीद है कि फाइनल खेल सकें। हम इसे कमाते हैं तो यह अच्छी सोच होगी। मेरी राय में larger-picture वाली सोच का भी समय होता है और narrow-focus वाली सोच का भी समय होता है। अब अगर हर कोई फिट है तो narrow-focus वाली सोच का समय है।’