USA ने तीन मैच की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराया। इस टी20 सीरीज में USA की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
बता दें, दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 में USA ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में मेजबान ने 6 रनों से जीत दर्ज की। तीसरे टी20 में USA के खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और बांग्लादेश ने उन्हें 10 विकेट से हराया। हालांकि टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद USA के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने अपने टीम के खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और खिलाड़ियों के अंदर जुनून की वजह से मेजबान ने बांग्लादेश को इस सीरीज में मात दी।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि, ‘पहले दो मुकाबलों में हमारे अंदर जुनून और जीतने का जज्बा था। हम यही चाहते थे कि बांग्लादेश को इस टी20 सीरीज में मात दें ताकि बाकी टीमों को भी हमारे खेल के बारे में पता चले। तीसरे मैच में कहानी थोड़ी अलग थी। हम लोग थोड़ा आराम से खेल रहे थे। बांग्लादेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट को Tick किया।
मुकाबला खेलना नेट्स में गेंद मारने से ज्यादा बेहतर होता है। एक मैच में काफी कुछ हो सकता है और ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप में भी देखने को मिलेगा। कोई भी टीम प्रबल दावेदार की तरह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में नहीं जाती है। बांग्लादेश काफी अच्छी टीम है और आप मीडिया लोगों ने भी उन पर काफी दबाव डाल दिया है। टीम के दोनों बल्लेबाजों ने काफी अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेले और अपनी टीम को जीत दिलाई। उनकी काफी अच्छी टीम है।’
अगर हम पाकिस्तान या भारत को मात दे देते हैं तो इसे Upset नहीं कहा जाएगा: आरोन जॉन्स
USA के शानदार खिलाड़ी आरोन जॉन्स ने कहा कि, ‘मिडिल ओवर्स में हम पिच को अच्छी तरह से समझ नहीं पाए थे। शॉट सिलेक्शन हमारा काफी खराब था। यही वजह है कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने हमारे ऊपर काफी दबाव डाल दिया था। उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला और मैच अपने नाम किया।
फिलहाल हम सब खिलाड़ियों की निगाहें अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगी। हम सब खिलाड़ी बड़ी टीमों को भी हराना चाहेंगे। अगर हम भारत या पाकिस्तान को हरा देते हैं तो इसे Upset नहीं कहा जाएगा।’