‘ये क्या मजाक चल रहा है…’- चहल की जगह कुलदीप को प्लेइंग 11 में देखकर सोशल मीडिया पर आगबबूला हुए फैंस

मार्च 17, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Yuzi Chahal And Kuldeep Yadav

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11 को देखकर फैंस चौंकते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल इस मैच के लिए युजवेंद्र चहल प्लेइंग 11 से बाहर है। फैंस का मानना है कि वर्ल्ड कप के हिसाब से कुलदीप और चहल की जोड़ी को साथ में खेलना चाहिए था। चहल की गैरमौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

कुलदीप यादव पर मैनेजमेंट ने दिखाया ज्यादा भरोसा

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में खेला जाएगा। जिसके लिहाज से यह वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। इन द्विपक्षीय सीरीज की मदद से टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 ढूंढने की कोशिश करेंगी। पहले मैच में भारत के प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल के जगह कुलदीप यादव पर मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है।

दरअसल कुलदीप यादव ने साल की शुरूआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया था। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों में 5 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट लिए थे। वहीं युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ एक और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट लिए थे।

जिसके चलते मैनेजमेंट कुलदीप यादव पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आ रही है। युजवेंद्र चहल के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर सोशल मीडिया में फैंस ने कुलदीप यादव को स्पिन गेंदबाजी का हेड बताया है। युजवेंद्र चहल के बाहर होने पर फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर ट्विटर पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया-

वहीं बात मैच की करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 139 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या तीनों अब तक 1-1 विकेट ले चुके हैं।। मार्नस लाबुशेन (15 रन) और जोश इंग्लिस (6 रन) पर क्रिज पर मौजूद है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है